नई टिहरी/ देहरादून 1 अगस्त। उत्तराखंड के टिहरी जनपद के घनसाली क्षेत्र में जखन्याली नामक स्थान पर बादल फटने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक लापता है। एसडीआरएफ की टीम सर्च ऑपरेशन में जुटी है। वहीं, देहरादून जनपद के रायपुर थाना क्षेत्र में उफनते नाले में डूबने से एक व्यक्ति के मरने और एक के लापता होने की घटना है। जबकि रुड़की क्षेत्र में मकान की छत गिरने से दो बच्चों के मौत की सूचना है।
घनसाली में देर रात बादल फटने से तीन लोगों के लापता होने की सूचना पर SDRF टीम द्वारा क्षेत्र में सर्चिंग की गई जिसमें एक घायल व्यक्ति को स्ट्रेचर के माध्यम से रोड हेड से लगभग 200 मीटर गहरी खाई से लाकर अस्पताल भिजवाया गया तथा दो मृतकों के शवों को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। पुलिस ने मृतकों की पहचान भानु प्रसाद (50), अनीता देवी (45) के रूप में कराई है। जबकि घायल विपिन (24) का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
वहीं, देहरादून जनपद के रायपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत देर रात ऑर्डनेंस फैक्ट्री तथा शराब ठेके के मध्य सड़क किनारे नहर में दो व्यक्तियों के डूबने की सूचना मिलते ही पर पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा। सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान पुलिस टीम को नहर से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ, जिसके पास से सुंदर सिंह नाम लिखा हुआ एसबीआई बैंक का एक एटीएम कार्ड मिला है, शेष पहचान संबंधी कोई दस्तावेज प्राप्त नहीं हुआ। नहर में बहे दूसरे व्यक्ति की तलाश के लिए पुलिस तथा SDRF की टीमो द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने बताया कि मौके पर पुलिस टीम को एक स्कूटी UK 07 AE 5154 खड़ी हुई मिली है, जो सम्भवः नहर में बहे व्यक्तियों की होना प्रतीत हो रही है, जिसके माध्यम से भी उक्त व्यक्तियों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। मृत व्यक्ति के शव को दून अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
उधर, हरिद्वार जनपद के रुड़की क्षेत्र में एक मकान की छत गिरने से दो बच्चों की मौत होने की सूचना है।