उत्तराखंड। केदारनाथ अपडेट: चीड़वासा में हेलीपैड पर बोल्डर गिरने से हेलीकॉप्टर उतरने में व्यवधान उत्पन्न होने पर एसडीआरएफ के जवानों ने सेनानायक एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर हेलीपैड से बोल्डर व अतिरिक्त सामान को काफी मशक्कत के बाद हटाकर चीड़वासा से 60 तीर्थयात्रियों को एयरलिफ्ट किया गया। सेनानायक एसडीआरएफ रेस्क्यू के दौरान मौके पर मौजूद रहे।
वहीं शनिवार सुबह नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण नदी किनारे से यात्रियों को निकालना संभव नही हो पाया जिसके चलते पुनः पहाड़ी वैकल्पिक मार्ग से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। सोनप्रयाग व गौरीकुंड के बीच मुनकटिया में पहाड़ी मार्ग से लगातार चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान SDRF टीम लगभग 1000 श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाल जा चुका है। पुलिस महानिदेशक एसडीआरएफ रिधिम अग्रवाल के निर्देशानुसार श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग पर SDRF रेस्क्यू टीमें लगातार रेस्क्यू कार्य में जूटी हुई है।
नेशनल खबर 11 के यूट्यूब चैनल में देखिए रेस्क्यूका लाइव वीडियो