ऋषिकेश 3 अगस्त। 15 जुलाई को रुद्रप्रयाग में हुए हादसे के बाद परिवहन विभाग के चार कर्मचारियों को निलंबित किए जाने को लेकर विभागीय कर्मचारियों में आक्रोश है। शनिवार को परिवहन मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ ने निलंबित कर्मचारियों की बहाली को लेकर 2 घंटे का कार्य बहिष्कार शुरू किया है। सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने पर 6 अगस्त से पूरे प्रदेश में काम काज करने की चेतावनी दी है।
शनिवार को हरिद्वार ऋषिकेश बाईपास मार्ग स्थित सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में विभागीय कर्मी सुबह 10 बजे दोपहर 12 तक कार्य बहिष्कार पर रहे, जिससे नए लाइसेंस, लाइसेंस के नवीनीकरण, वाहनों का टैक्स जमा करने आदि कार्यों से एआरटीओ आए लोगों को दिक्कत हुई। 2 घंटे इंतजार करने के बाद काम काज शुरू होने पर राहत महसूस की।
इस दौरान परिवहन मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ के शाखा अध्यक्ष दीपक पांडेय के नेतृत्व में कर्मचारियों ने विभाग के निलंबित कर्मचारियों की बहाली को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि शासन ने मामले में एकतरफा कार्रवाई की है। निलंबित कर्मचारियों की बहाली नहीं होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। शाखा अध्यक्ष पांडेय ने बताया कि शनिवार से 5 अगस्त तक सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक 2 घंटे कार्य बहिष्कार रहेगा। इसके बाद भी सरकार नहीं चैती तो 6 अगस्त से पूर्ण कार्य बहिष्कार किया जाएगा। प्रदर्शन में सुरेश कोटनाला, पवन भट्ट, कमल प्रसाद गौड़, शेखर सैनी, विपिन कुमार, बरखा, सोनू राणा, मनीषा, बिजेंद्र प्रसाद, बारूमल चौहान, अर्जुन सिंह, आदर्श कुमार आदि शामिल रहे।
बता दें कि 15 जुलाई को रुद्रप्रयाग में एक टेंपो ट्रेवलर के अलकनंदा नदी में गिरने से 14 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी और 12 लोग घायल हो गए थे। हादसे के बाद परिवहन विभाग के चार कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था।