उत्तराखंडी संस्कृति को बढ़ाने में गढ़ रत्न नरेंद्र नेगी का बहुमूल्य योगदान! निर्वतमान मेयर ने की मुलाकात

ऋषिकेश 4 अगस्त। लंदन में प्रतिष्ठित Global Brilliance Award (GBA) अवार्ड से सम्मानित किए गए उत्तराखंड के गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी को ऋषिकेश की निवर्तमान मेयर अनीता ममगाईं ने नेगी के देहरादून स्थित आवास पर जाकर उनसे शिष्टाचार मुलाकात की। ममगाईं ने कहा कि गढ़रत्न नरेन्द्र नेगी ने हमेशा उत्तराखंडी संस्कृति को बढाने के लिए बहुमूल्य योगदान दिया है। लन्दन में GBA अवार्ड से नवाजे जाना हम सब देश प्रदेशवासियों के लिए गर्व की बात है।
रविवार को ऋषिकेश नगर निगम की निवर्तमान मेयर अनिता ममगाईं ने देहरादून स्थित गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी के आवास पर जाकर उन्हें बधाई दी। शाल ओढाकर उनको सम्मानित भी किया। इस दौरान ममगाईं ने कहा यह हमारे लिए गर्व का पल है नेगी जी ने अपने गीत संगीत से न केवल हमें और हमारे समाज को एकरूपता में बांधे रखा बल्कि युवा पीढ़ी को भी उन्होंने प्रेरणादायक बहुत कुछ दिया है। आज युवा पीढ़ी भी उनको गर्व से सुनती है, जो अच्छी बात है और यह एक महान व्यक्ति की निशानी भी है। हम बचपन से उनको सुनते आये हैं। मौके पर भाजपा नेत्री कमला गुनसोला, पूर्व पार्षद विजय लक्ष्मी भट्ट मौजूद रहे
बता दें कि लन्दन के ऐतिहासिक ब्रिटिश संसद के हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड से नरेन्द्र सिंह नेगी को उनके 50 सालों में लोक गीत संगीत और संस्कृति को प्रोहत्साहन और योगदान के लिए भारतीय लोक गायन में विशिष्ट नेतृत्व (Distinguished Leadership in Indian Folk Singing) से पुरस्कृत किया गया है। इस दौरान ब्रिटिश संसद में गुंजा नेगी दा का “ठंडों रे ठंडों” इस ऐतिहासिक पल को (GBA) अवार्ड से नवाजे जाने से सभी को ख़ुशी और गर्व है। इसमें भारतीय समुदाय के अतिविशिष्ठ लोगों को सम्मानित किया।
GBA कार्यक्रम में सहयोगी उत्तराखंड ग्लोबल फोरम के सह-संस्थापक संदीप बिष्ट ने इस मौक़े पे प्रसन्ता व्यक्त की और कहा कि यह सम्मान सिर्फ़ नेगी ही नहीं बल्कि संपूर्ण उत्तराखंड और 2 करोड़ से अधिक उत्तराखंडियों का सम्मान है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद