ऋषिकेश 5 अगस्त। तहसील परिसर में स्थित सब रजिस्ट्रार कार्यालय रविवार अवकाश के बाद सोमवार को अपने नियत समय पर खुला। कामकाज नहीं होने से रजिस्ट्री और मैरिज पंजीकरण के कार्य से आए लोगों को निराशा हुई। दरअसल, वर्चुअल रजिस्ट्री के विरोध में बार एसोसिएशन ऋषिकेश के सभी वकील कार्य बहिष्कार पर रहे, जिसके चलते सब रजिस्टर कार्यालय में कार्य प्रभावित रहा।
सोमवार को वर्चुअल रजिस्ट्रेशन के विरोध में बार एसोसिएशन ऋषिकेश के अध्यक्ष पंचम सिंह मियां के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल ने सब रजिस्ट्रार हरिश चंद्र चौहान से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा। बताया कि रजिस्ट्रार कार्यालय में दस्तावेज के वर्चुअल पंजीकरण की प्रकिया गतिमान है, जिससे आने वाले समय में रजिस्ट्रार कार्यालय बिचौलियों का अड्डा बन जाएगा। वर्चुअल रजिस्ट्री कराने के दौरान पीडी सब रजिस्ट्रार कार्यालय के कर्मचारी ही भरेंगे, जिससे रजिस्ट्री कराने में देरी भी होगी। जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
प्रतिनिधिमंडल ने एक स्वर में कहा कि वर्चुअल रजिस्ट्री वकीलों, स्टैंप वेंडर और टाइपिस्टों का रोजगार छीनने का षड्यंत्र है, जिसका बार एसोसिएशन ऋषिकेश पुरजोर विरोध करेगा। चेताया कि वर्चुअल रजिस्ट्री के खिलाफ सभी अधिवक्ता रजिस्ट्रार कार्यालय में सोमवार 5 अगस्त से कार्य बहिष्कार पर हैं। इस दौरान शासन से रजिस्ट्रार कार्यालय में वकीलों की भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग की।
सब रजिस्ट्रार चौहान ने प्रतिनिधिमंडल को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। मौके पर बार एसोसिएशन ऋषिकेश के सचिव कपिल शर्मा, सह सचिव नरेंद्र रांगड़, पुस्तकालय अध्यक्ष पूजा बेलवाल, पूर्व सचिव अजय ठाकुर, नवीन रावत, आशीष बहुगुणा, राकेश पारछा, आशीष बहुगुणा, दीपक गैरोला, संजय कंसवाल आदि मौजूद रहे।