ऋषिकेश 5 अगस्त। सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से सेंट जोसेफ मानव कल्याण संस्था ऋषिकेश की ओर से आयोजित चार दिवसीय लोक संस्कृति पर आधारित कार्यशाला कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने किया। इस दौरान उन्होंने सामाजिक संस्थाओं से लोक संस्कृति के संरक्षण को आगे आने का आह्वान किया।
सोमवार को श्यामपुर तुलसी विहार में स्थित एक वेडिंग पॉइंट में चार दिवसीय लोक नृत्य गायन संगीत व कार्यशाला कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा कि विविधताओं से भरे भारत में प्रत्येक प्रांत की अनूठी लोक संस्कृति से उसकी पहचान है। सांस्कृतिक मंत्रालय प्रत्येक प्रांत की लोक संस्कृति को बचाने के लिए लगातार कार्य कर रहा है जो सराहनीय है। राज्य महिला आयोग ने उत्तराखंड की लोक संस्कृति पर आधारित प्रस्तुत कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से युवापीढ़ी अपनी परंपरागत भाषा बोली और संस्कृति से रूबरू हो सकेगी।
सेंट जोसेफ मानव कल्याण संस्था के संस्थापक चार्ल्स ने लोक संस्कृति के क्षेत्र में की जा रहे हैं संस्था के कार्यक्रमों की जानकारी दी।
लोक कलाकारों ने लोक नृत्य गायन प्रस्तुत कर समा बांधा। साथ ही आईडीपीएल इंटर कॉलेज, नवचेतना विद्यालय, हैप्पी होम मोंटसरी आदि स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भी रंगारंग प्रस्तुति देकर उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। मौके पर पूर्व पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा, समाजसेवी ज्योति सजवाण, अनिल नवानी, अरुण वशिष्ठ गोपाल भटनागर आशीष चार्ल्स आदि मौजूद रहे।