सुमन गुप्ता के सिर सजा तीज क्वीन का ताज! कार्यक्रम में उठाया स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ़

यह भी पढ़िए…आर्थिक रूप से कमजोर स्कूली बच्चों की मदद को आगे आया क्लब
ऋषिकेश 5 अगस्त। रोटरी क्लब ऋषिकेश दिवास (महिला विंग) के हरियाली तीज महोत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। इस दौरान क्लब की सुमन गुप्ता को प्लीज क्वीन के खिताब से नवाजा गया।
ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम में की शुरुआत दिवास क्लब के सभी सदस्यों को गुलाब का फूल और फ्रेंडशिप बैंड देकर की गई। तीज महोत्सव में क्लब की महिलाओं ने हरियाली तीज से जुड़े गीत प्रस्तुत किए। साथ ही रचनात्मक प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। तीज क्वीन का किताब क्लब की सुमन गुप्ता ने जीता। कार्यक्रम में दिवास ने तरह तरह के गेम खेले एवं स्वादिष्ट व्यंजन का भी लुत्फ़ उठाया।
चार्टर प्रेसिडेंट यामिनी कौशल ने बताया कि रोटरी दिवास ने इस कार्यक्रम में कई मेहमानों को आमंत्रित कर उन्हे रोटरी में शामिल होने के लिए भी प्रेरित किया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा मेंबर्स क्लब में जॉइन हों सके और सामाजिक कार्य कर सके। इस दौरान फ्रेंडशिप डे एवं शिवरात्रि उत्सव भी मनाया गया।
कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष रेखा गर्ग, अध्यक्ष तनु जैन, सचिव डॉ शुभांगी रैना, कोषाध्यक्ष पूनम वर्मा, भावना कौशल, शिल्पी अग्रवाल, मीनाक्षी अग्रवाल, माधवी गुप्ता, रेनु गुप्ता, ऋतु असूजा, डॉ. ऋतु प्रसाद, अनुप्रिया तायल, ऋतु अग्रवाल, डॉ. मधु , राखी आदि उपस्थित रहे।

आर्थिक रूप से कमजोर स्कूली बच्चों की मदद को आगे गया रोटरी क्लब

ऋषिकेश। रोटरी क्लब ऋषिकेश द्वारा मनसा देवी स्थित बड्स एकेडमी स्कूल में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को स्कूल बैग, पानी की बोतल, लंच बॉक्स वितरित किए।
इस मौक़े पर रोटरी क्लब अध्यक्ष अमित सिंघल ने स्कूल के प्रधानाचार्य सरिता भट्ट को आगे भी हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया। क्लब सचिव अरुण कुकरेजा ने बताया कि शिक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण है महंगाई के इस दौर में अभिभावकों को बच्चों को शिक्षा देना बेहद मुश्किल हो रखा है, इसके लिए अभिभावकों की परेशानी कम करने मे क्लब निरंतर मदद कर रहा है। मौके पर क्लब कोषाध्यक्ष भारत शर्मा, असिस्टेंट गवर्नर डॉ. हरिओम प्रसाद, पूर्व अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, क्लब सदस्य लक्ष्मण सिंह चौहान, गोपाल सिंह, विशाल तायल, निवर्तमान पार्षद बिजेंद्र मोगा आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद