ऋषिकेश 7 अगस्त। निर्मल दीपमाला पब्लिक स्कूल (एनडीएस) के खिलाड़ियों ने कारबेरी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करते हुए रनर अप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। खिलाड़ियों की इस शानदार जीत पर निर्मल आश्रम परिवार के संस्थापक महंत बाबा राम सिंह महाराज और व्यवस्थापक जोध सिंह महाराज ने भविष्य में ओर अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभाशीर्वाद दिया।
कारमन स्कूल डालनवाला देहरादून में 30 जुलाई से 6 अगस्त तक चले फुटबॉल टूर्नामेंट में विभिन्न विद्यालयों से आई 23 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में निर्मल आश्रम दीपमाला पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने अपने अदम्य साहस, सूझबूझ से कड़ी टक्कर देते हुए मैच की रनर अप ट्रॉफी जीती।
एनडीएस ने प्रथम मैच में ‘दून इंटरनेशनल स्कूल’ को 3-0 से, दूसरे मैच में कैंब्रिन स्कूल, देहरादून को 1-0 से हराया। सेमीफाइनल में ‘संत कबीर स्कूल, देहरादून को 2-0 से हराया।
प्रतियोगिता का फाइनल मैच ‘वाइन वर्ग एलन स्कूल’, मसूरी के साथ हुआ, जिसमें निर्धारित समय तक मैच एक-एक से बराबरी पर रहा। टाई ब्रेकर में ‘वाइन वर्ग स्कूल, मसूरी की टीम 4-3 से सफल रही।
प्रतियोगिता के दौरान एनडीएस के खिलाड़ियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। अंतिम समय तक खिलाड़ियों ने अपनी हिम्मत व लगन का परिचय दिया। विद्यालय चेयरमैन डॉ. एस.एन. सूरी एवं प्रधानाचार्या ललिता कृष्णास्वामी ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए रनर-ट्रॉफी जीतने पर बधाई दी।