नई दिल्ली 7 अगस्त। भाजपा के राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सांसद राज्य सभा नरेश बंसल ने देश की राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उनके तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की शुभकामनाएं दी और विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा की। इस दौरान राज्यसभा सांसद ने पीएम को उत्तराखंड के कारीगरों द्वारा निर्मित हिमाद्री का बना शाल, गंगाजली और रुद्राक्ष की माला भेंट की।
बुधवार सुबह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें हथकरघा दिवस की बधाई दी।
इस दौरान राज्य सभा सांसद बंसल ने पीएम मोदी के दस साल के कुशल कार्यकाल पर आधारित अपनी लिखी पुस्तक “अमृतकालम” का ड्राफ्ट भी उन्हें सौंपा, जिसे प्रधानसेवक ने सराहा व इसे संपूर्ण रूप देकर जनता के बीच साझा करने को कहा।
प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद की नरेश बंसल की दोनो भूमिका की सराहना की व ऐसे ही आगे लगन से कार्य करते रहने का मंत्र दिया।