ऋषिकेश 9 अगस्त। इनरव्हील क्लब व रोटरी क्लब ऋषिकेश की ओर से आयोजित निशुल्क महिला कैंसर जांच शिविर में 160 महिलाओं का परीक्षण किया गया, जिसमें चार में ब्रेस्ट कैंसर की प्रारंभिक अवस्था और चार में सर्वाइकल कैंसर के लक्षण पाए गए। जिसके लिए उन्हें उचित सलाह व आगे परीक्षण के लिए बताया गया।
शुक्रवार को प्रसाद हॉस्पिटल ऋषिकेश में आयोजित निःशुल्क महिला कैंसर जांच शिविर का उद्घाटन निवर्तमान मेयर अनिता ममगाईं, डॉ सावित्री उनियाल, बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष बीना जोशी, रुड़की ज़ोनल क्लब चेयरमैन फ़रहा मलिक, डॉ हरिओम प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया।
कैंप में 160 मरीजों का परीक्षण किया गया, जिसमें 70 महिलाओं के ब्रेस्ट कैंसर की जांच थर्मालिटिक मशीन से और 50 महिलाओं के गर्भाशय के मुख्य कैंसर की जांच डिजिटल वीडियो कल्पोस्कॉपी मशीन से की गई। 40 महिलाओं का ट्रांस वैजिनल अल्ट्रासाउंड किया गया।
शिविर संयोजक डॉ. ऋतु प्रसाद ने बताया कैम्प में ब्रेस्ट कैंसर के प्रारंभिक अवस्था की जांच बिलकुल नयी टेक्नोलॉजी थर्मल स्क्रीनिंग मशीन द्वारा की गई। इसमें मरीज़ को बिना किसी स्पर्श के व बिना किसी रेडियेशन के एक स्पेशल आर्टिफिकल इंटेलिजेंस से युक्त कैमरे से ब्रेस्ट के अंदर कैंसर की कोशिकाओं के बढ़ते तापमान को पकड़ लेता है। बताया कि गर्भाशय के मुख के कैंसर (सर्वाइकल कैंसर) को बहुत प्रारंभिक अवस्था में detect करने के लिए अमेरिकन मशीन डिजिटल वीडियो कल्पोस्कोपी (DVC) से जांच की गई, इस मशीन द्वारा कैंसर की कोशिकाओं में एक विशेष तरह का लेप लगाने से होने वाले कलर चेंज को यह मशीन पकड़ लेती है। इसी तरह महिलाओं के कमर दर्द , माहवारी , बच्चेदानी व अंडाशय में विकृतियों की जाँच के लिए ट्रांस वैजिनल सोनोग्राफी (TVS) निःशुल्क किया गया।ज़ोनल क्लब चेयरमैन फ़रहा मलिक ने बताया कि वर्तमान जीवन शैली में हम सभी को कैंसर के प्रति जागरूक होना होगा और समय समय पर जांच कराते रहें।
मौके पर इनरव्हील सचिव बिंदिया अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निरा गुप्ता, एडिटर परमजीत कौर, अनुप्रिया तायल, नलिनी शर्मा, सलोनी गोयल। रेखा नागलिया, प्रवीण मलिक, गीता धीर, कनिका जैन, सीमा अग्रवाल, कविता शाह, मीनाक्षी भंडारी, मोनिका अग्रवाल, वृद्धि गुप्ता, अरुण कुकरेजा, भारत शर्मा, डॉ. डीके श्रीवास्तव , जितेंद्र बर्तवाल, राजीव गर्ग, रोटरी दीवास से सचिव डॉ. शुभांगी रैना, रेखा गर्ग आदि मौजूद रहे।