ऋषिकेश 10 अगस्त। स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए आयोजित निशुल्क मेडिकल जांच शिविर में पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के कई छात्रों में हीमोग्लोबिन की कमी पाई गई, इसके लिए उन्हें हरी सब्जी, मौसमी फल खाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
शांति नगर ढालवाला, ऋषिकेश में स्थित पुष्पा बडेरा इंटर कॉलेज में एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिवर का उद्देश्य स्कूल के छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति सजग करना था।
छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
चिकित्सकों की टीम ने बारी-बारी से कक्षा 5 से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान उन्हें बारिश से होने वाली बीमारियों और उनसे बचाव के प्रति जागरूक किया गया। ज्यादातर बच्चों में पोषण कमी के चलते हिमोग्लोबिन कमी पाई गई, जिसे दूर करने के लिए चिकित्सकों ने हरी सब्जी, मौसमी फल और अन्य पोषक खाद्य सामग्री खाने के लिए प्रोत्साहित किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय बडोनी ने इस अवसर पर संदेश दिया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है, एक स्वस्थ और सुरक्षित शिक्षण वातावरण स्थापित करने में शरीर का स्वस्थ रहना बहुत महत्वपूर्ण होता है स्वस्थ वातावरण शारीरिक सामाजिक एवं मानसिक समृद्धि को बढ़ावा देता है। प्रधानाचार्य ने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण में विशेषकर फिजिशियन, मौसम के अनुसार होने वाले रोग, हीमोग्लोबिन की मात्रा का परीक्षण किया गया,जिन छात्रों में हीमोग्लोबिन की कमी पाई गई, उन्हें हरी सब्जियां, तथा फलों के सेवन के लिए प्रोत्साहित किया गया।