ऋषिकेश 11 अगस्त। लक्कड़घाट पॉलिटेक्निक के समीप गंगा में नहा रहे तीन दोस्तों में एक के पानी के तेज बहाव में आकर डूबने की सूचना है। पानी में लापता शख्स की तलाश में एसडीआरएफ खोजबीन में जुट गई है। हालांकि देर शाम तक सफलता नहीं मिली।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि रविवार सुबह लक्कड़घाट श्यामपुर निवासी तीन दोस्त यहां पॉलिटेक्निक के पास गंगा में नहाने के लिए आए थे। बताया जा रहा है कि नहाते समय एक दोस्त जिसका नाम देवेंद्र सिंह (40) पुत्र श्री जगपाल सिंह अचानक पानी की तेज बहाव में आकर बहने लगा, जब तक साथी उसे बचाने का प्रयास करते हुए गहरे पानी में ओझल हो गया। गंगा में एक व्यक्ति के डूबने की सूचना एसडीआरएफ को DCR देहरादून से मिली, जिस पर तत्काल एसडीआरएफ डीप ड्राइविंग टीम आपदा उपकरण लेकर मौके पर पहुंची और पानी में लापता देवेंद्र की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन देर शाम तक डूबे व्यक्ति का कुछ पता नही लगा। बताया गया कि तलाशी जारी रहेगी।