ऋषिकेश 12 अगस्त। योगनगरी ऋषिकेश में गंगा में नहाते समय डूबने की घटनाएं नहीं थम रही है। बीते रविवार को एक शख्स गंगा में डूब गया था, जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चल सका। सोमवार को मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में स्थित जानकी सेतु के पास गंगा में नहाते समय पानी के तेज बहाव में आकर एक महिला डूब गई। एसडीआरएफ ने महिला का शव बरामद कर पुलिस के सुपूर्द कर दिया है। जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह बरेली, उत्तर प्रदेश से योगनगरी ऋषिकेश धार्मिक यात्रा पर परिजनों के साथ आई एक महिला मुनिकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत जानकी सेतु पुल के पास नहाने के लिए गंगा में उतरी। बताया जा रहा है कि इसी बीच वह पानी के तेज बहाव में आकर बह गई। सूचना पर एसडीआरएफ ढालवाला की टीम मौके पर पहुंची और पानी में लापता महिला की तलाश में कार्रवाई शुरू की।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि जानकी सेतु पुल से पशुलोक बैराज पुल तक तलाशी अभियान चलाया गया। गंगा में डूबी महिला का शव पशुलोक बैराज के पास से बरामद हुआ। शव की शिनाख्त चमेली देवी (48) पत्नी मदनलाल निवासी कटैइया आत्माराम, तहसील नवाबगढ़ जिला बरेली उत्तर प्रदेश के रूप में कराई है। एसडीआरएफ निरीक्षक ने बताया कि बीते रोज लक्कड़घाट श्यामपुर गंगा में डूबे व्यक्ति की तलाश दूसरे दिन भी जारी है। पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश से गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा को छूकर बह रहा है।