देहरादून 13 अगस्त। प्राकृतिक आपदा के दौरान तत्काल रेस्क्यू कर जान माल को बचाने वाले राज्य संकट मोचन बल (SDRF) के दो निरीक्षकों और तीन आरक्षी को उनके विशिष्ट कार्य के लिए स्वतंत्रता दिवस पर विशेष सम्मान से नवाजा जाएगा।
गुरुवार 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर SDRF के 5 अधिकारी और कर्मचारी सम्मानित होंगे। पुलिस मुख्यालय, देहरादून में उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक एसडीआरएफ कर्मचारियों को अलंकृत करेंगे।
एसडीआरएफ के कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने जानकारी देते बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर एसडीआरएफ के निरीक्षक जगदंबा प्रसाद, निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण, आरक्षी विपिन आर्य, मातबर सिंह और देवेंद्र सिंह को विशिष्ट कार्य के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान की जाने की घोषणा की गई है।
पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ रिद्धिम अग्रवाल और सेनानायक मणिकांत मिश्रा ने सम्मान चिन्ह के लिए SDRF कार्मिकों को शुभकामनाएं दी गयी व भविष्य में भी पूर्ण समर्पण व कर्तव्यनिष्ठा से कार्य किये जाने हेतु प्रेरित किया है।