यह भी पढ़िए… हरियाणा में इस दिन होगा विधानसभा चुनाव, कार्यक्रम घोषित
नई दिल्ली 16 अगस्त। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने की है। यहां चुनाव तीन चरणों में होंगे। पहले चरण 18 सितंबर को मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बताया कि दूसरा चरण 25 सितंबर को जबकि तीसरा चरण 1 अक्टूबर को होगा। जम्मू कश्मीर में वोटो की गिनती 4 अक्टूबर को होगी यानी की चुनावी परिणाम इसी दिन घोषित होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि जम्मू कश्मीर में करीब 87.09 लाख मतदाता हैं, जिम पुरुष और महिलाओं का प्रतिशत बराबर है। कुल मतदान केदो की संख्या 11,800 से अधिक है। जम्मू कश्मीर में कुल 90 विधानसभा क्षेत्र में से 74 सामान्य, 9 अनुसूचित जनजाति और 7 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।
हरियाणा में 1 सितंबर को होगा मतदान…इस दिन होगी वोटो की गिनती
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की विधिवत घोषणा कर दी गई है मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इसकी सूचना दी है उन्होंने बताया कि हरियाणा में 1 सितंबर को मतदान होगा जबकि वोटो की गिनती 4 अक्टूबर को की जाएगी। चुनाव आयोग के मुताबिक हरियाणा में विधानसभा की 90 सिम हैं 27 अगस्त को वोटरों की लिस्ट जारी कर दी जाएगी।