ऋषिकेश 16 अगस्त। कामकाजी माता-पिता के लिए अच्छी खबर है। वह अब अपने 6 माह से 6 वर्ष के आयु वाले बच्चों को बेफिक्र इस केंद्र में छोड़कर जा सकते हैं। जहां बच्चों की उचित देखभाल तो होगी ही, साथ ही उनके खान-पान का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। यह व्यवस्था पूरी तरह से निशुल्क रहेगी।
यह संभव हुआ बाल विकास विभाग की योजना से। स्वतंत्रता दिवस पर गुरुवार को बाल विकास विभाग डोईवाला देहरादून की बाल विकास परियोजना अधिकारी नेहा सिंह ने ऋषिकेश के वाल्मीकि नगर में सह क्रेच केंद्र का उद्घाटन किया। यहां एक आंगनबाड़ी केंद्र पूर्व से संचालित हो रहा है।
सह क्रेच केंद्र की उद्घाटन अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि उक्त क्रेच केंद्र में 6 माह से 6 वर्ष के बच्चे, जिनके माता-पिता कामकाजी हैं। यहां उनके बच्चों की देखभाल व उनके खाने-पीने की व्यवस्था निशुल्क रहेगी। उन्होंने बताया कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने के लिए समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जाते हैं। क्रेच केंद्र के खुलने से कामकाजी माता-पिता को कार्य अवधि के दौरान अपने बच्चों के देखभाल की फिक्र नहीं रहेगी। आशा फैसिलिटेटर अमिता चौहान ने बताया कि वाल्मीकि नगर के अलावा चंद्रेश्वरनगर, बनखंडी और जाटव बस्ती में भी उक्त केंद्र खोले गए हैं। मौके पर क्षेत्रीय सुपरवाइजर माया चोपड़ा, धनेत्रा तिवारी, वाल्मीकि नगर आंगनबाड़ी कार्यकत्री रेखा, कुसुम पुंडीर, गीता पाल, सहभागिता कार्यकत्री मिथिलेश, तनुश्री, राधा रानी, सुनीता, सरस्वती, रीना, रविंद्र बिरला आदि मौजूद रहे।