ऋषिकेश 17 अगस्त। विद्युत क्षेत्र में वित्त, लेखा, कराधान और वाणिज्यिक आदि क्षेत्रों में 23 वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाले सिपन कुमार गर्ग को टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में अहम जिम्मेदारी मिली है। गर्ग ने टीएचडीसी में निदेशक (वित्त) का पदभार संभाला है।
गर्ग ने शनिवार को टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के कौशाम्बी कार्यालय में निदेशक (वित्त) का पदभार ग्रहण किया। यह जानकारी देते हुए महाप्रबंधक (कॉर्पोरेट संचार) एएन त्रिपाठी ने बताया कि सिपन गर्ग वित्त क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित पेशेवर हैं, उन्होंने बैचलर ऑफ कॉमर्स (ऑनर्स), बैचलर ऑफ लॉ (एलएलबी) की डिग्री प्राप्त की है और कंपनी सचिव परीक्षा में रैंक धारक भी रहे है। साथ ही वे द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (सीए), द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (सीएमए) और इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (सीएस) के सदस्य भी हैं।
उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल में अरावली पावर कंपनी प्राइवेट लिमिटेड और पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड में मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) के रूप में कार्य किया है। यह दोनों कंपनियां एनटीपीसी लिमिटेड की सहायक कंपनियां है। साथ ही इसके अतिरिक्त गर्ग ने एनटीपीसी लिमिटेड में कॉर्पोरेट अकाउंट्स ग्रुप और कोल्डम हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट सहित विभिन्न पदों पर कार्य किया है। अरावली पावर कंपनी प्राइवेट लिमिटेड में उनके नेतृत्व के परिणाम स्वरूप ही उच्चतम क्रेडिट रेटिंग और दीर्घकालिक ऋण ब्याज पर विशेष उल्लेखनीय बचत हुई। सिपन गर्ग ने भारत और विदेशों में कई कार्यशालाओं और सेमिनारों में भाग लेकर अकाउंटिंग क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। साथ ही अकाउंट स्टैंडर्ड्स और भारतीय लेखा मानकों पर प्रमुख वक्ता के रूप में भी कार्य किया हैं। उन्होंने भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान की विभिन्न समितियों में कार्य किया है, जिसमें सार्वजनिक वित्त और सरकारी लेखा समिति, अकाउंटिंग स्टैंडर्ड्स स्टडी ग्रुप और उद्योग समूह (पीएसयू) में सदस्य के रूप भी कार्य किया हैं। टीएचडीसीआईएल में शामिल होने पर सिपन कुमार गर्ग का टीएचडीसीआईएल परिवार ने स्वागत किया है।