गैरसैंण 20 अगस्त। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने बुधवार 21 अगस्त से शुरू हो रहे मानसून सत्र के लिए सड़क मार्ग से गैरसैण विधानसभा भवन के लिए प्रस्थान किया। इस दौरान, मलेथा (देवप्रयाग) में कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत और सम्मान किया गया। रुद्रप्रयाग पहुंचने पर, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों के साथ वृक्षारोपण किया।
इस दौरान उन्होंने विधानसभा सत्र के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह सत्र टैक्सपेयर जनता की कमाई से चलाया जाता है, और इसे प्रदेश के विकास के लिए पूर्ण सदुपयोग किया जाना चाहिए।
अध्यक्ष ने सत्र के प्रति सभी विधायकों और अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे कार्यशीलता, पारदर्शिता और उत्तरदायित्व के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि इस सत्र का उद्देश्य प्रदेश की समस्याओं का समाधान और विकास कार्यों को प्राथमिकता देना है, जिससे जनता को वास्तविक लाभ हो सके।
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने विश्वास जताया कि यह सत्र प्रदेश के लिए सकारात्मक और उन्नतिकारी साबित होगा।
सरकार से अपेक्षा सदन में सभी प्रश्नों का सन्तोषजनक उत्तर दे
भराड़ीसैंण (गैरसैंण )। पंचम विधानसभा के द्वितीय सत्र के संचालन से पूर्व सर्वदलीय बैठक विधानसभा अध्यक्ष, ऋतु खंडूड़ी भूषण की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जनहित व विकास से जुड़े सभी मुद्दों को सदन में रखने का सभी सदस्यों को अवसर प्रदान किया जाये। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सभी सदस्य अधिक से अधिक प्रश्न सदन में पूछें एवं सरकार से भी अपेक्षा है कि सभी प्रश्नों का सन्तोषजनक उत्तर सदन में दें। बैठक में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, संसदीय कार्य मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल, नेता बसपा मो. शहजाद, सचिव विधायी धनंजय चतुर्वेदी, अपर सचिव विधायी अरविन्द कुमार, प्रभारी सचिव हेमचन्द पन्त एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।