देहरादून 21 अगस्त। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में भाजपा महानगर देहरादून के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश रैली निकाली। इस दौरान जाति पाति का बंधन तोड़ो, हिंदू एक हैं नाता जोड़ो…, कल नहीं कुछ हल बचेगा आज जगे तो कल बचेगा…, बांग्लादेश में नरसंहार बंद करो बंद करो, बांग्लादेश के हिंदुओं तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं आदि स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर बड़ी संख्या में आक्रोश रैली में शामिल हुए लोगों ने चरमपंथियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विरोध में आंशिक रूप से बाजार भी बंद रहे।
बुधवार को भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल के नेतृत्व में दून उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारी और भाजपाई गांधी पार्क के समक्ष एकत्रित हुए। यहां से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले का पुरजोर विरोध करते हुए आक्रोश रैली शुरू की, जो घंटाघर चौक, पलटन बाजार आदि इलाकों में होते हुए कचहरी पहुंची। कचहरी में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपा।
भाजपा महानगर अध्यक्ष ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं को जिस तरीके से निशाना बनाया गया उसकी कड़ी निंदा करते हैं। महानगर अध्यक्ष ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले के विरोध में बुधवार को दोपहर 1 बजे तक बाजार भी बंद रहा। दून व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन नागलिया ने केंद्र सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को तत्काल प्रभाव से रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाने की मांग की।
आक्रोश रैली में व्यापार मंडल संरक्षक अनिल गोयल, महासचिव सुनील मेसन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डीडी अरोड़ा, कोषाध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, सहसचिव मोहित भाटिया, आचार्य विपिन जोशी, अक्षत जैन, आशीष मित्तल, विवेक अग्रवाल, अनिल माटा, संजय कनौजिया, हरीश कोहली, पंकज गुप्ता, मोहित भाटिया, प्रमोद गुप्ता आदि उपस्थित रहे।