ऋषिकेश 22 अगस्त। श्री वेद महाविद्यालय ऋषिकेश में संस्कृत सप्ताह महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान हुई विभिन्न रचनात्मक प्रतियोगिता में संस्कृत छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सूत्र अंताक्षरी प्रतियोगिता में पाणिनी समूह और श्लोक प्रतियोगिता में विवेकानंद समूह के छात्रों ने बाजी मारी।
महाविद्यालय में चल रहे संस्कृत सप्ताह महोत्सव के समापन पर गुरुवार को मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक रविंद्र किशोर शास्त्री एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन किया। छात्रों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांधा।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के आचार्य सुनील दत्त बिजल्वाण ने बताया कि संस्कृत सप्ताह महोत्सव के पहले दिन उत्तराखंड संस्कृत अकादमी की ओर से नगर में संस्कृत शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें विद्यालय के सभी छात्रोंअध्यापकों ने ने बढ़-चढ़कर कर प्रतिभाग किया। दूसरे दिन संस्कृत की महत्ता पर छात्रों की अभिव्यक्ति एवं संस्कृत भाषा लेख लेखन, तीसरे दिन संस्कृत श्लोक संस्कृत संभाषण, चौथे दिन रक्षाबंधन संस्कृत दिवस श्रावणी उपक्रम के उपलक्ष में सभी छात्रों का उपनयन संस्कार और ऋषि पूजन किया गया। पांचवें दिन शिक्षकों के द्वारा संस्कृत भाषा अध्ययन की आवश्यकता विषय पर छात्रों के साथ परिचर्चा की गई।
छठवें दिन महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई, जिसमें महाविद्यालय के छात्रों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। सूत्र अंताक्षरी प्रतियोगिता में पाणिनि समूह के छात्रों, श्लोक प्रतियोगिता में विवेकानंद समूह के छात्रों एवं अनुवाद प्रतियोगिता में शुभम जोशी प्रथम, अभिषेक जोशी द्वितीय और वैभव पाठक तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में अव्वल रहे छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में डॉ.अजीत प्रकाश नवानी, आचार्य विपिन उनियाल, आचार्य दीपक राज कोठारी, अध्यापिका संगीता जेठूडी, चंद्र प्रकाश, रीता सेमल्टी आदि उपस्थित रहे।