ऋषिकेश 23 अगस्त। बकाया मानदेय के भुगतान को लेकर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारी (आशा और आंगनबाड़ी वर्कर) मुखर होने लगे हैं। चेताया कि सितंबर तक वर्ष 2023 के लंबित मानदेय का भुगतान नहीं किया गया तो आगामी सभी चुनावी कार्यक्रम का बहिष्कार करेंगे। शुक्रवार को डोईवाला और ऋषिकेश क्षेत्र के बीएलओ तहसील पहुंचे और यहां शिष्टमंडल ने उपलाधिकारी ऋषिकेश कुमकुम जोशी से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
बूथ लेवल अधिकारी की जिम्मेदारी संभाल रही आंगनबाड़ी वर्करों और आशा आशा कार्यत्रियों ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाएं व आंगनबाड़ी के मूल कार्य के साथ उन्हें चुनावी ड्यूटी में भी लगाया जाता है, बावजूद उसके न्यूनतम मानदेय दिया जाता है वह भी समय पर नहीं मिलता। रानीपोखरी क्षेत्र की बीएलओ मंजू सिलस्वाल ने एसडीएम को बताया कि वर्ष 2022 का चुनावी ड्यूटी का वार्षिक मानदेय 1 साल बाद मिला। जबकि वर्ष 2023 का मानदेय अभी तक नहीं मिला है। संबंधित कार्यालय के कई चक्कर काटने के बाद हार चुके हैं। बताया कि पूरे साल भर चुनाव कार्यक्रम की जिम्मेदारी संभालने के बाद साल में महज 6 हजार रुपए मानदेय मिलता है। बकाया भुगतान के साथ मानदेय में वृद्धि करने की भी मांग रखी। समस्त बीएलओ ने चेताया कि सितंबर के अंतिम सप्ताह तक बकाया मानदेय का भुगतान नहीं हुआ तो आगम में चुनाव कार्यक्रम का बहिष्कार करेंगे। उप जिलाधिकारी ऋषिकेश ने मामले से शासन को अवगत कराकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। मौके पर बीएलओ ऊषा थपलियाल, दीपा रावत, नीलम चौहान, फरीदा, राजेश्वरी जोशी, विजयलक्ष्मी, सुनीता उनियाल, वैजयंती, अनीता, राधा, विमला, सीमा, लक्ष्मी, मीना भट्ट, विरोजनी गौड़, सुमन भट्ट, मिथिलेश, सपना शर्मा आदि मौजूद रहे।