नई टिहरी/हरिद्वार 24 अगस्त। जनपद टिहरी के विनयखाल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गेवाली में बादल फटने से उफनते गदेरे में बहे स्वास्थ्यकर्मी का एसडीआरएफ ने काफी मशक्कत के बाद शव बरामद किया है। वहीं, हरिद्वार जनपद के श्यामपुर कांगड़ी में गंग नहर में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। एसडीआरएफ ने शव कब्जे में लेकर स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार 24 को एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि ग्राम गेवाली विनयखाल क्षेत्र में बादल फटने से एक व्यक्ति के बहने की सूचना है।
उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम पोस्ट कोटी कॉलोनी से उप निरीक्षक दीपक जोशी के नेतृत्व में मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर पहुंचने के लिये एसडीआरएफ टीम को लगभग 11 किमी की पैदल दूरी तय करनी पड़ी। मौके पर जानकारी मिली कि जो व्यक्ति विनयखाल गदेरे में बहा है वह स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी है, जो बूढाकेदार में बादल फटनें की सूचना पर सर्चिंग के लिये अपनी टीम के साथ गया था। वहां से वापस लौटते समय गदेरे को पार करने के दौरान अचानक पैर फिसलने से उक्त स्वास्थ्य कर्मी गदेरे में बह गया। रेस्क्यू टीम ने स्वास्थ्य कर्मी का शव बरामद किया। मृतक की पहचान बृजमोहन (56) पुत्र सेवादास निवासी ग्राम सौला, घनसाली, टिहरी गढवाल के रूप में कराई है।
उधर, हरिद्वार जनपद के श्यामपुर कांगड़ी पूर्वी गंग नहर में डूबे व्यक्ति का शव एसडीआरएफ ने बरामद किया है। बताया कि उक्त व्यक्ति 22 अगस्त को पूर्वी गंगा नहर में डूब गया था। लगातार चल रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान एसडीआरएफ टीम ने शनिवार को पूर्वी गंगा नहर में डूबे व्यक्ति का शव बरामद किया। एसडीआरएफ के उप निरीक्षक पंकज खरोला ने शव की शिनाख्त राहुल (23) पुत्र चंद्रपाल निवासी ग्राम शेरपुर बेला हरिद्वार के रूप में कराई है। बताया कि शव स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है।