निकाय चुनाव में बड़ी भूमिका निभाएगी सोशल मीडिया! देश दुनिया को दिखा रही सच का आईना

ऋषिकेश 25 अगस्त। आगामी निकाय चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए कांग्रेस सोशल मीडिया का इस्तेमाल करेगी। इस बाबत उत्तराखंड सोशल मीडिया विभाग की मीटिंग में कांग्रेसियों को सोशल मीडिया की भूमिका से रूबरू कराया। कहा कि निकाय चुनाव में सोशल मीडिया की बड़ी भूमिका रहेगी, लिहाजा इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दें।
रविवार को रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में आगामी निकाय चुनाव के संदर्भ में उत्तराखंड सोशल मीडिया विभाग की भूमिका पर आयोजित मीटिंग में सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश प्रभारी शुजा गांधी एवं सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने कहा कि आज दुनिया सोशल मीडिया की ताकत को देख रही है। वह ये जान चुकी है कि एक तरफ जहां देश की मीडिया एक राजनीतिक पार्टी के लिए काम कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ सोशल मीडिया देश और दुनियां को सच का आईना दिखा रही है और लोगों के सामने निर्भीक होकर जनता के हित और उनको हो रही तकलीफो को रख रही है।
प्रदेश प्रभारी ने कहा कि आज देश के हर मुद्दे पर सोशल मीडिया की सहभागिता और योगदान को कमतर नहीं आंका जा सकता। जल्द ही निकाय चुनाव होने है और इन चुनावों में सोशल मीडिया एक बहुत बड़ी भूमिका निभाने वाली है l
मौके पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह, जयेंन्द्र रमोला, मदन मोहन शर्मा, महंत विनय सारस्वत, मनीष शर्मा, शैलेन्द्र बिष्ट, ललित मोहन मिश्र, सुधीर राय, आईटी प्रदेश महासचिव दिनेश सकलानी, आईटी प्रदेश सचिव बृज भूषण बहुगुणा, संगठन महामंत्री ऋषि सिंघल, संजय शर्मा, नीरज चौहान, मधु मिश्रा, सरोज देवी, मधु जोशी, कमलेश शर्मा, देवेंद्र प्रजापति, भगवान सिंह पंवार, संतोष कुकरेती, गजपाल मिश्रवान, प्यारे लाल जुगरान, मदन शर्मा, रविंद्र भारद्वाज, विजेंद्र गौड़, अशोक शर्मा, संजय भारद्वाज, राजेश शाह, रेनू नेगी, रूकम पोखरियाल, प्रवीण गर्ग, ऋषि पोसवाल, मुकेश जाटव, बलदेव नेगी, विक्रम भंडारी, विजय लक्ष्मी शर्मा, हिमांशु कश्यप, ओजस शर्मा, राहुल खैरवाल, मनीष जाटव आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद