ऋषिकेश 26 अगस्त। 13वीं अंतर विद्यालयी एवं सीनियर राज्य कराटे प्रतियोगिता में रेड फोर्ट स्कूल के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए चौथी बार स्टेट कराटे चैंपियनशिप के खिताब पर कब्जा जमाया। 20 स्वर्ण पदक लेकर ऑक्सफोर्ड स्कूल बहादराबाद उपविजेता रहा।
जयराम आश्रम में आयोजित अन्तर्विद्यालयी एवं सीनियर राज्य कराटे प्रतियोगिता का समापन रविवार देर रात हुआ।
कराटे की विभिन्न प्रतिस्पर्धा में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कई रोचक मुकाबले हुए। प्रतियोगिता में 22 स्वर्ण पदक लेकर रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने चौथी बार स्टेट चैंपियनशिप पर कब्जा बरकरार रखा।
प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक शिहान विश्वनाथ राजपूत ने बताया कि 20 स्वर्ण पदक लेकर ऑक्सफोर्ड स्कूल, बहादराबाद उप-विजेता और 18 स्वर्ण पदक लेकर वेल्हम गर्ल्स देहरादून तृतीय स्थान पर रहा। दो दिवसीय प्रतियोगिता में लगभग 350 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें बालिका टीम काता वर्ग में वेल्हम गर्ल्स प्रथम, टिहरी जनपद की टीम द्वितीय तथा हरिद्वार की टीम तृतीय रही। उक्त प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाड़ियों को नवम्बर में होने वाली ऑल इण्डिया कराटे प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता में निर्णायकों की भूमिका में शेफाली वर्मा, विश्वनाथ राजपूत, करूणानिधि पाण्डय, नवीन रयाल, अनुज गौड़, सागर गर्ग, सुमित कुमार, मोइन खान, अमन पाल, अंजलि रावत तथा मेडिकल टीम में वासुनन्दन शर्मा के साथ हिमांशु मौजूद रहे।