घरों में बुजुर्गों के रहने से रहती है रौनक, मंत्री अग्रवाल ने किया इन्हें सम्मानित

ऋषिकेश 28 अगस्त। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के विधायक और उत्तराखंड सरकार में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि घरों में बुजुर्गों के रहने से रौनक रहती है। साथ ही परिवार के सदस्य उनके अनुभवों से सीख लेते हैं।
बुधवार को देहरादून रोड स्थित एक वेडिंग पॉइंट में वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के 27 वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन जनकल्याण और बुजुर्गों के हित के लिए सदैव कार्यरत रहता है। उन्होंने संगठन को शुभकामनाएं देते हुए इसी तरह आगे भी कार्य करने को प्रेरित किया। इस दौरान मंत्री अग्रवाल ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए स्व. परमात्मा रामजादा की पुत्री साधना गुप्ता, स्व. एससी जैन के पुत्र शैलेन्द्र जैन, स्व. सीएस शर्मा के पुत्र अजय शर्मा, स्व. कमल नारायण मिश्र के पुत्र ललित मोहन मिश्र, मेधावी कुशाग्र सैन, मेधावी हरीश बिजल्वाण, मेधावी अनाहिता दुबे, यूपीएससी की 38वी रैंक प्राप्तकर्ता नीति अग्रवाल, कृष्ण अवतार, मदन प्रियंका कोहली, नूतन को सम्मानित किया। मंत्री अग्रवाल ने कहा कि घरों में बुजुर्गों के रहने से रौनक के साथ ही घर में बरकत होती है।
मौके पर निदेशक संस्कृत शिक्षा एकेडमी शिव प्रसाद खाली, डॉ मीनाक्षी धर, संगठन अध्यक्ष प्रमोद कुमार जैन, उपाध्यक्ष अशोक रस्तोगी, कोषाध्यक्ष प्रदीप जैन, सचिव नरेश गर्ग, पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, कृष्ण कुमार सिंघल, महेंद्र सिंह, एसपी अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद