ऋषिकेश 29 अगस्त। शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी, ब्लड ग्रुप कौन सा है आदि की जानकारी के लिए रोटरी ऋषिकेश रॉयल क्लब की ओर से निशुल्क रक्त जांच शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 300 से अधिक लोगों ने खून की जांच करवाई।
गुरुवार को रोटरी ऋषिकेश रॉयल क्लब ने जनहित में लाल पैथ लैब के सहयोग से रक्त जांच शिविर का आयोजन किया। लैब के डॉ. उमंग गुप्ता की देखरेख में शिविर में पैथोलॉजी टीम ने लोगों का पंजीकरण करने के बाद बारी-बारी से खून की जांच की। कुछ महिलाओं में हीमोग्लोबिन की कमी पाई गई, जिन्हें उचित परामर्श भी दिया गया। रक्त समूह की जानकारी दी गई ताकि आपातकाल में किसी अन्य व्यक्ति को जरूरत पड़ने पर रक्तदान कर सके। रोटरी ऋषिकेश रॉयल क्लब के अध्यक्ष विजयपाल सिंह ने बताया कि शिविर में 300 से अधिक लोगों ने खून की जांच करवाई, जिसमें क्लब के सदस्य भी शामिल रहे।
शिविर को सफल बनाने में क्लब सचिव राजकुमार बत्रा, कोषाध्यक्ष कैलाश सेमवाल, प्रोजेक्ट चेयरमैन डीएस कलुड़ा, सीए संकेत गोयल, देवेंद्र राजपूत, शशि गोनियाल, अनिल पंवार, विजय रावत, राजेंद्र बिजल्वाण का विशेष सहयोग रहा।