ऋषिकेश 29 अगस्त। प्राकृतिक आपदा भूकंप, बाढ़ और संभावित हादसे के दौरान जान माल का नुकसान रोकने को एसडीआरएफ के जवानों ने स्कूल के छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन के गुर सिखाए। एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर में छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया।
गुरुवार को राजीव ग्राम ढालवाला स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान टीम द्वारा किसी भी दुर्घटना के दौरान घायलों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के तरीके, प्राथमिक उपचार में खून को रोकने के तरीके, सीपीआर, चोकिंग, इसके अलावा भूकंप एवं बाढ़ की जानकारी एवं बचाव के तरीके व आग लगने के दौरान की जाने वाली बचाव से संबंधित कार्यवाही के बारे में बताया गया। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि आपदा में बचाव के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए समय-समय पर इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम किए जाते हैं।
हेड कांस्टेबल दरम्यान सिंह, अर्जुन पंवार, कांस्टेबल रमेश भट्ट, मातवर सिंह, रविन्द्र सिंह, अनिल सिंह, होम गार्ड संदीप रावत आदि ने विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया।
मौके पर प्रधानाचार्य महावीर प्रसाद नौटियाल, अध्यापक अशोक कुमार देशवाल, चंद्रमोहन गौड़, ओम प्रकाश रानाकोटी, भगतराम बिजल्वाण, पुष्कर सिंह असवाल आदि मौजूद रहे।