ऋषिकेश 29 अगस्त। कहते हैं कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो तमाम कठिन परिस्थितियां भी सफल होने से नहीं रोक पाती। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है आईडीपीएल वीरभद्र के बिलाल खान ने, जिन्होंने पहले प्रयास में अपर पीसीएस परीक्षा में सफलता अर्जित की। बिलाल वित्त विभाग में राज्य कर अधिकारी का पदभार संभालेंगे। वह खानदान के पहले अधिकारी होंगे।
ऋषिकेश के ओंकारानंद स्कूल से 10वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी कर चुके आईडीपीएल वीरभद्र निवासी बिलाल खान बताते हैं कि वर्ष 2021 वे उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार (अपर पीसीएस) की परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसका परिणाम बीते बुधवार को घोषित हुआ तो खान परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
अपर पीसीएस परीक्षा के पहले प्रयास में ही बिलाल खान सफल रहे और उनका चयन वित्त विभाग में राज्य का अधिकारी के पद पर हुआ। हालांकि अभी साक्षात्कार आदि की औपचारिकता होनी है।
बिलाल की अपर पीसीएस में सफलता का पता चलने पर गुरुवार को उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लग रहा। बिलाल खान के पारिवारिक सदस्य वसीम खान ने बताया कि बिलाल के पिता महरूम शाहनवाज खान की मृत्यु 2008 में हो गई थी वह आईडीपीएल में कर्मचारी रहे। पिता की मृत्यु के बाद बिलाल खान के परिवार को आर्थिक संकट का भी सामना करना पड़ा। तमाम चुनौतियों के बाद भी बिलाल खान ने जो सपना संजोया था उसे पूरा कर दिखाया, जो बेहद फक्र की बात है।
पारिवारिक सदस्य ने बताया कि बिलाल खान के बड़े भाई इंजीनियर है और उनकी माता गुमानी वाला स्थित एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका हैं। बिलाल खानदान के पहले अधिकारी बने। बिलाल ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता को दिया है जो लगातार उनकी हौसला बजाई करती रहीं।