बद्रीनाथ 29 अगस्त। श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्य अधिकारी ने नजीर पेश की है। उन्होंने बीकेटीसी में सीईओ का पदभार संभालने के बाद मिले पहले वेतन को विशेष दान के रूप में श्री बद्रीनाथ और श्री केदारनाथ धाम को समर्पित किया है। वेतन सवा लाख से ऊपर है।
श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्य अधिकारी का एक महीने का वेतन 1,53,1,34 रुपए अर्थात एक लाख तिरेपन हजार एक सौ चौतीस रूपये है। मंदिर समिति को समर्पित धनराशि श्री बदरीनाथ मंदिर पूजा काउंटर में जमा करने के बाद मंदिर समिति ने बतौर दान की रसीद भी जारी की है।
मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि वे श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति में सेवा के लिए आये हैं, उन्होंने 29 जुलाई 2024 को मंदिर समिति में पदभार ग्रहण किया था। गुरुवार 29 अगस्त को एक महीने की सेवा पूरी होने पर गुरुवार एकादशी के शुभ दिवस पर उन्होंने अपनी आस्था -विश्वास से एक माह की वेतन की धनराशि भगवान बदरीविशाल तथा भगवान केदारनाथ के चरणों में भेंट की है।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल जन्माष्टमी कार्यक्रम में शामिल होने श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे, इसी बीच उन्होंने तीर्थयात्रियों के बीच रहकर यात्रा व्यवस्थाओं का अवलोकन किया तथा विगत दिवस माणा रोड पर दुर्घटना में घायल गाय का रैस्क्यूकर अस्पताल पहुंचाया।