कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष ने की घटना की निंदा, दी आंदोलन की चेतावनी
ऋषिकेश 1 सितंबर। सोशल मीडिया पर निजी न्यूज़ चैनल चलाने वाले एक शख्स की दबंगों ने बेरहमी से धुनाई कर दी। जिसे लहूलुहान हालत में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां, उसकी हालत देख चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना से गुस्साए लोगों ने मारपीट के आरोपी के घर पर जमकर तोड़फोड़ की। मौके पर पहुंची पुलिस को भी लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा।
बताया जा रहा है कि एक निजी न्यूज चैनल चलाने वाला शख्स रविवार सुबह रिहायशी इलाके इंदिरानगर में अवैध शराब की तस्करी की सूचना पर कवरेज के लिए पहुंचा और वह स्टिंग ऑपरेशन करने लगा।
आरोप है कि इसकी भनक लगने पर वहां मौजूद कुछ लोगों ने स्टिंग ऑपरेशन करने वाले पर हमला कर दिया। हमले में निजी न्यूज चैनल चलाने वाले शख्स के सिर, पेट और पैर में गंभीर चोट आई है। गंभीर घायल के पक्ष में आए लोगों ने आरोपी के घर तोड़फोड़ कर अपना गुस्सा उतारा। पत्थर मारकर शीशे तोड़ डाले, जिससे मौके पर अफरातफरी मची रही। मौके पर खासी भीड़ जमा होने की सूचना पर पहुंची पुलिस को भी लोगों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा। मौके पर मौजूद लोग कई तरह की चर्चाएं कर रहे थे। उनका कहना था कि यहां बड़े पैमाने पर अवैध शराब की बिक्री होती है। उधर, कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
कांग्रेस ने की घटना की निंदा, दी आंदोलन की चेतावनी
ऋषिकेश। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह ने मीडिया को जारी बयान में बताया कि निजी न्यूज चैनल के स्वामी योगेश डिमरी पर जानलेवा हमला किया जाना निंदनीय है। कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि जिस सुनियोजित ढंग से उनका सिर, जबड़ा, पैर, और उनके शरीर का अंग भंग किया गया हैं इससे यह प्रतीत होता है कि नशे के कारोबारियों को कानून का डर नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि शहर में शराब माफियाओं को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। चेताया कि अगर पुलिस ने शीघ्र अवैध नशे व शराब तस्करों पर कार्रवाई नहीं करती है तो कांग्रेसी सड़क पर उतरकर पुलिस प्रसारण के खिलाफ आंदोलन करेंगे।