हरिद्वार 1 सितंबर। हरिद्वार जनपद के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत दिनदहाड़े एक ज्वेलर्स शोरूम में डकैती की वारदात को अंजाम देकर बेखौफ बदमाश सोने और चांदी के आभूषण लूटकर फरार हो गए। इस दुस्साहसिक वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। बदमाशों की धड़पकड़ के लिए शहर में नाकाबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत रानीपुर मोड़ स्थित बालाजी ज्वेलर्स के नाम से एक शोरूम है। यहां दिनदहाड़े डकैती की वारदात से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने वाले चार-पांच नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के बल पर दुकान पर धावा बोला और लूटपाट शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने दुकान में घुसते ही मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल किया और काउंटर तोड़कर सोने चांदी के जेवरात समेटने लगे।
सूत्रों की मानें तो बदमाशो ने 2 से 3 करोड़ की लूट को अंजाम दिया है। बता दें कि उक्त ज्वेलर्स शोरूम शहर के बीचो-बीच है। वारदात के दौरान शोरूम में गोली चलने की भी सूचना है, हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। सनसनीखेज वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, शहर के व्यापारियों ने घटना पर आक्रोश जताते हुए जल्द खुलासे की मांग की है।