ऋषिकेश 1 सितंबर। तीर्थनगरी ऋषिकेश में रविवार को दोपहर बाद हुई भारी बारिश से चंद्रभागा नदी उफान पर आ गई। नतीजतन, नदी किनारे टहल रहा एक किशोर पानी के तेज बहाव में आकर डूब गया, जबकि उसकी बहन सुरक्षित बच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीआरएफ के जवानों ने पानी में लापता की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। देर शाम तक सफलता नहीं मिली। अंधेरा होने पर तलाशी अभियान बीच में रोकना पड़ा।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया भारी बारिश के कारण चंद्रभागा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। इसी बीच नदी किनारे से एक किशोर के बहने की सूचना मिली। सूचना पाकर टीम मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया। एसडीआरएफ टीम द्वारा सभी संभावित जगहों पर सर्च किया गया, लेकिन डूबे किशोर का कुछ पता नही लगा। एसडीआरएफ निरीक्षक ने बताया कि उफनती चंद्रभागा नदी में बहे लड़के की पहचान नहीं हो सकी है। ना ही उसके परिजनों की जानकारी प्राप्त नहीं हुई। सर्च ऑपरेशन अंतिम शीशम झाड़ी तक किया गया, लेकिन नदी में बहे बच्चे का अभी कुछ पता नहीं लगा। अंधेरा होने के कारण सर्च ऑपरेशन रोका गया। बताया कि सोमवार सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया जाएगा।