ऋषिकेश 1 सितंबर। सोशल मीडिया पर एक निजी न्यूज चैनल के स्वामी से मारपीट का मामला तूल पकड़ने लगा है। समर्थन में आए राष्ट्रीय रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव प्रसाद सेमवाल ने पुलिस प्रशासन से शीघ्र हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग उठाई है। चेताया कि जल्द सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं ने गंभीर रूप से घायल निजी न्यूज चैनल स्वामी से एम्स में मुलाकात कर हाल-चाल भी जाना।
रविवार को राष्ट्रीय रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव प्रसाद सेमवाल के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक देहात लोकजीत सिंह से मुलाकात कर ऋषिकेश में रविवार सुबह निजी न्यूज के स्वामी योगेश डिमरी को बेरहमी से पीटने की घटना की कड़ी निंदा की। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेमवाल ने बताया कि तीर्थनगरी ऋषिकेश अवैध शराब की बिक्री का अड्डा बन गई है, जिससे वहां की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंच रही है। आरोप लगाया कि पुलिस की लचर कार्यशैली के चलते हौसलाबुलंद शराब तस्कर मीडिया कर्मी पर जानलेवा हमला कर रहे हैं। निजी न्यूज चैनल के स्वामी पर जानलेवा हमला पुलिस प्रशासन की नाकामी को उजागर करता है। राष्ट्रीय रीजनल पार्टी ने तीर्थनगरी ऋषिकेश को नशा मुक्त बनाने और न्यूज़ चैनल के स्वामी से मारपीट करने के आरोपियों को अतिशीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। साथ ही उन्होंने आबकारी विभाग के समस्त स्टाफ को ऋषिकेश से बदलने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि आबकारी विभाग के संरक्षण में ही अवैध शराब का धंधा फल-फूल रहा है।
बताया कि योगेश डिमरी को गंभीर अवस्था में एम्स रेफर किया गया है। सेमवाल ने एम्स पहुंच कर पीड़ित डिमरी का हाल जाना और उन्हें तरह से सहयोग का आश्वासन दिया है।