बाहर से आने वाले फेरी वालों से किसी भी प्रकार का सामान नहीं खरीदने की शपथ ली
नरेंद्रनगर 3 सितंबर। ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए उत्तराखंड ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के तहत ग्रामसभा नाइ में चार स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया। यही नहीं पहले गठित 8 समूह जो निष्क्रिय थे उन्हें सक्रिय करने पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में 100 से अधिक के महिलाओं ने उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान महिलाओं ने गांव में बाहर से आने वाले किसी भी फेरी वाले से किसी भी प्रकार का सामान ना खरीदने की शपथ ली।
सामाजिक कार्यकर्ता गजेंद्र राणा द्वारा इन दिनों क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की अहमियत लगतार क्षेत्र की महिलाओं को बताई जा रही है, इसी क्रम में उनके द्वारा ग्रामसभा नाइ में ब्लॉक प्रमुख राजेन्द्र भंडारी और बीडीओ श्रुति वत्स, ब्लॉक एनआरएलएम प्रबंधक सौरभ निर्मोही, ब्लॉक एरिया कोऑर्डिनेटर सोमा रणाकोटी की मौजूदगी में महिला समूहों का गठन किया गया। इस दौरान गजेंद्र राणा ने सभी मातृ शक्तियों को समूह की खूबियां व सरकार द्वारा चलाये जा रहे इस मिशन से जुड़कर ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की बात कही गई। ब्लॉक प्रबंधक महिलाओं को विस्तार से समूह के बारे में जानकारी दी गई। बनाये गए नए समूहों व पुराने समूहों के साथ मिलकर एक मजबूत ग्राम संगठन भी जल्द नया रूप लेगा।
मौके पर प्रधान लक्ष्मी देवी, पूर्व प्रधान दीवान सिंह जेठूरी, बने सिंह जेठूरी, अनोद जेठूरी आदि मौजूद रहे।
समाज व गांव हित मे कार्य करने का संकल्प
नवगठित महिला समूहों ने क्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब की तस्करी पर रोक लगाकर परिवारों को उजाड़ने से बचाना व बच्चों के भविष्य के लिए कार्य करना। क्षेत्र अंतर्गत जंगलों को आग से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना। भविष्य में पावकी देवी क्षेत्र अंतर्गत जमीनों की बिक्री पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने। अपने परिवार में बच्चों को सोशल मीडिया व मोबाइल से दूर रखने आदि का संकल्प लिया।