देहरादून 3 सितंबर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने शराब तस्करी पर प्रभावी कार्रवाई नहीं होने पर ऋषिकेश में एसओजी देहात को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। यही नहीं ऋषिकेश कोतवाली से दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों के अन्यत्र तबादले होने की भी संभावना जताई जा रही है।
तीर्थनगरी ऋषिकेश में अवैध शराब तस्करी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने समीक्षा करने के बाद यह कड़ा फैसला लिया है। जानकारी के मुताबिक अवैध शराब पर थाना ऋषिकेश के इस साल की कार्रवाई के आंकड़े चेक किए गए, जिसमें अवैध शराब की तस्करी में लिप्त लोगों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए ऋषिकेश पुलिस द्वारा विगत 8 माह के दौरान लगभग हर दूसरे दिन एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस द्वारा कुल 113 अभियोग पंजीकृत करते हुए 111 तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
वहीं, एसओजी ऋषिकेश द्वारा शराब तस्करों पर प्रभावी कार्रवाई नहीं करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने देहात एसओजी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है।
इसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक कार्यालय से हुई है। बताया जा रहा है कि अब पूरे देहरादून में सिर्फ एक एसओजी का कार्य क्षेत्र होगा, जो सीधे एसएसपी को रिपोर्ट करेगी।
सूत्रों के मुताबिक दो दर्जन से ज्यादा पुलिस कर्मी थाना ऋषिकेश से अन्यत्र स्थानांतरित किए जा सकते हैं।