ऋषिकेश 3 सितंबर। ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत इंदिरानगर में हुई मारपीट की घटना के बाबत पुलिस ने निजी न्यूज चैनल के स्वामी समेत कई लोगों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि उपरोक्त लोगों ने घर में घुसकर एक महिला और उसके परिजनों से बदसलूकी और कानून व्यवस्था बनाने पहुंचे पुलिस कर्मियों से मारपीट की।
मंगलवार को चार धाम यात्रा ट्रांजिट कैंप में पत्रकार वार्ता के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 1 सितंबर को इंदिरा नगर क्षेत्र में योगेश डिमरी पर जानलेवा हमले के मामले में संदीप भंडारी पुत्र दयाल सिंह भंडारी निवासी 14 बीघा, मुनिकीरेती, टिहरी की शिकायत पर आरोपी सुनील गंजा पर अभियोग पंजीकृत करने के बाद गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
बताया कि वहीं घटना के संबंध में द्वितीय पक्ष विमलेश पत्नी सुनील वालिया निवासी गली नंबर 2, इंदिरानगर ऋषिकेश ने लिखित तहरीर देकर योगेश डिमरी, सुरेंद्र सिंह नेगी, अरविंद हटवाल व अन्य व्यक्तियों पर 1 सितंबर की सुबह उनके घर में जबरन घुसकर उनके साथ छेड़खानी करने, उनके पति सुनील व पुत्र के साथ गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से मारपीट करने तथा घर में तोड़फोड़ करने की शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर नरेंद्र शर्मा, अरविंद हटवाल, वीरेंद्र बिष्ट, सुरेंद्र नेगी समेत 40-50 अन्य लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया गया है।
बताया कि उक्त प्रकरण में कोतवाली ऋषिकेश में नियुक्त हेड कांस्टेबल अनिल कुमार ने लिखित तहरीर में बताया कि 1 सितंबर 2024 को कंट्रोल रूम के माध्यम से उन्हें इंदिरानगर क्षेत्र में भीड़ द्वारा सुनील वालिया के घर पर पत्थरों, लाठी डंडों से तोड़फोड़ करने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिस पर वह अपने साथी कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार के साथ मौके पर पहुंचे, जहां पर नरेंद्र शर्मा, अरविंद हटवाल, सुरेंद्र नेगी, गौतम राणा व उनके साथ 40- 50 अन्य व्यक्तियों द्वारा सुनील वालिया के घर पथराव कर लाठी डंडों से तोड़फोड़ की जा रही थी, जिन्हें मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों द्वारा समझाने का प्रयास किया गया। आरोप लगाया कि भीड़ में मौजूद नरेंद्र शर्मा, अरविंद हटवाल, सुरेंद्र नेगी, गौतम राणा व अन्य व्यक्तियों द्वारा उनके साथ धक्का मुक्की करते हुए मार पीट की गई, जिसमें उन्हें चोटें आई।
पत्रकारवार्ता से पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने ऋषिकेश पहुंचकर थाना ऋषिकेश में अपराधों की समीक्षा की और इंदिरानगर में घटित घटना व घटना से संबंधित अभियोगो की अधीनस्थ अधिकारियों से पूर्ण जानकारी लेकर मामलों का रिव्यू किया। बताया कि ऋषिकेश क्षेत्र में लगातार अवैध शराब तस्करी की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की गई है।
48 पुलिस कर्मियों का तबादला
कोतवाली ऋषिकेश व थाना रायवाला में काफी समय से नियुक्त और निरोधात्मक कार्यवाही के आंकलन पर 37 पुलिसकर्मियों को तत्काल वहां से हटाकर जनपद के अन्य थानो में तबादला कर दिया है। साथ ही देहात एसओजी में नियुक्त 11 पुलिस कर्मियों को हटाकर देहरादून एसओजी में स्थानांतरित किया गया है। यह जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने दी है।