यह भी पढ़िए: दूसरों का जीवन बचाने आगे आए 55 महादानी
ऋषिकेश 4 सितंबर। सामाजिक सरोकार रखने वाले रोटरी ऋषिकेश दिवास की ओर से आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 70 से अधिक पेंटरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। ज्यादातर पेंटरों में कमर और जोड़ो के दर्द की शिकायत मिली। इस दौरान स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाने वाले पेंटरों को दवाई के मेंबरशिप कार्ड भी वितरित किए गए। सभी को साल भर 80% छूट पर दवाइयां मिलेंगी।
बुधवार को आपका दवाई वाला और एक पेंट कंपनी के सहयोग से हरिद्वार रोड स्थित सिटीमैक्स ओर्थो न्यूरो केंद्र में आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में डॉ. संदीप रैना ने पेंटर बंधुओ की जोड़ो एवं कमर में दर्द से जुड़ी समस्याओं की जांच की। रोटरी ऋषिकेश दिवास के क्लब संस्थापक डॉ. रवि कौशल ने पेंटर बंधुओ को आजकल होने वाली मधुमेह की बीमारी एवं स्वस्थ रहने से संबंधित जानकारी दी। इस दौरान आपका दवाई वाला ने शिविर में मुफ्त दवाइयों का वितरण किया। मौके पर गिरनारी लाल जुगमंदर दास जैन, दिवास अध्यक्षाश तनु जैन, क्लब सचिव डॉ. शुभांगी रैना, पूर्व अध्यक्षा रेखा गर्ग, राखी, ऋतु असूजा आदि मौजूदरहे।