ऋषिकेश 7 सितंबर। चंडीगढ़ से तीर्थनगरी ऋषिकेश घूमने आया एक पर्यटक उफनती गंगा में बह गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीआरएफ और जल पुलिस के जवानों ने संयुक्त रूप से पानी में लापता की तलाश शुरू की है।
बता दें कि पिछले एक सप्ताह से पहाड़ी इलाके में हो रही बारिश से गंगा रोद्र रूप धारण किए हुए हैं। यही वजह है कि गंगा में डूबने आदि की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। बावजूद इसके कुछ लोग अलर्ट की अनदेखी कर जान जोखिम में डाल रहे हैं।
शनिवार को थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र अंतर्गत गीता भवन के पास उफनती गंगा में नहाने उतरा एक व्यक्ति पानी के तेज बहाव में आकर बह गया। आसपास के लोग जब तक उसे बचाने का प्रयास करते वह गहरे पानी में ओझल हो गया। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आपदा बचाव उपकरण के साथ पानी में लापता व्यक्ति की तलाश शुरू की, लेकिन देर शाम तक उसका कुछ पता नहीं चल सका।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने गंगा में लापता व्यक्ति की पहचान अभिमन्यु सिंह (54) निवासी P-1101 वेस्टर्न पार्क, न्यू रेजिडेंस सेक्टर 66 मोहाली, चंडीगढ़ के रूप में कराई है।