ऋषिकेश 8 सितंबर। तीर्थनगरी ऋषिकेश घूमने आया एक ओर पर्यटक गंगा में डूब गया। एसडीआरएफ और जल पुलिस के जवानों ने पानी में लापता पर्यटक की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।
जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह करीब 5:40 पर स्थानीय लोगों ने मुनिकी रेती थाना क्षेत्रांतर्गत शीशम झाड़ी दयानंद घाट पर एक व्यक्ति के गंगा में बहने की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस की सूचना पर एसडीआरएफ ढालवाला और जल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। बिना देरी किए तत्काल गहरे पानी में लापता शख्स की तलाश में जुट गए। बताया जा रहा है कि दयानंद घाट पर नहाते समय अचानक पैर फिसलने से वह पानी की तेज बहाव में आकर बह गया।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने गंगा में बहे शख्स की पहचान श्रीनिवासन गोपालन वरदानराजन (47) पुत्र श्रीनिवासन गोपालन निवासी N-4/28 GFDL सिटी फेस 2 गुड़गांव, हरियाणा के रूप में कराई है। बताया कि श्रीनिवासन अपने चार दोस्तों के साथ दयानंद आश्रम आया था। उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
एसडीआरएफ निरीक्षक ने बताया कि बीते शनिवार को स्वर्ग आश्रम क्षेत्र में डूबे चंडीगढ़ के पर्यटक की तलाश दूसरे दिन भी जारी रही।