देहरादून 9 सितंबर। रविवार सार्वजनिक अवकाश के बाद सोमवार सुबह जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय खुलते ही जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल वहां पहुंचे। कार्यालय का औचक निरीक्षण कर ब्लॉक वार पेंशन संबंधी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने विभागीय रिकार्ड की भी गहनता से जांच कर विभागीय कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। सोमवार सुबह जिलाधिकारी दून सविन बंसल ने जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण कर विभागीय कार्यों का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान समाज कल्याण विभाग द्वारा दी जा रही पेंशन ब्लॉक वार आवेदन की जानकारी ली। साथ ही विभाग की समस्त योजनाओं के आवेदन की भी जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित कर लें कि किसी भी योजना का आवेदन लंबित न रहे। डीएम ने विभागीय कर्मचारियों को हिदायत देते हुए कहां की आवेदन लंबित रखने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने स्वीकृत पैंशन आवेदन की जानकारी भी ली। निर्देशित किया कि कोई भी आवेदन एक सप्ताह से अधिक लंबित ना रहे। जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण से विभागीय कर्मियों में हड़कंप की स्थिति रही। बता दें कि कार्यभार संभालने के बाद से ही जिलाधिकारी दून एक्शन मोड पर हैं।