ऋषिकेश 9 सितंबर। ऋषिकेश आईएसबीटी में एक बस मालिक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा किया है। पुलिस की माने तो बस मालिक को उसके ही ड्राइवर ने बस की छत से धक्का दिया था। बहरहाल, पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपी ड्राइवर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक विक्रम सिंह पुत्र दीप सिंह भंडारी निवासी ग्राम भेंतला,पोस्ट रौणद पट्टी, रौणद रमोली, प्रतापनगर, जनपद टिहरी गढवाल ने कोतवाली ऋषिकेश में दी तहरीर में बताया कि उनका 43 वर्षीय भाई भरत सिंह भंडारी पुत्र शदीप सिंह भंडारी निवासी ग्राम भैन्तला, प्रतापनगर टिहरी गढ़वाल, जो बस संख्या UK07PC0142 के चालक धाम सिंह रावत पुत्र सांख्य सिंह के साथ बस में परिचालक/कंडक्टर का कार्य करता था, रविवार 8 सितंबर को फोन के माध्यम से उन्हें उसके ऋषिकेश बस अड्डे पर बस के नीचे मृत अवस्था मे पड़े होने की जानकारी मिली। अनहोनी की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन में शुरू की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ने 24 घंटे बाद ही बस मालिक के संदिग्ध हालात में हुई मौत का खुलासा किया है। पुलिस ने पूछताछ के आधार पर बस के चालक धाम सिंह रावत पुत्र रांक्या सिंह रावत निवासी ग्राम हलेद पट्टी रोनत रमोली, तहसील प्रतापनगर, जिला टिहरी गढवाल को गैर इरादतन हत्या में गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में आरोपी चालक ने पुलिस को बताया कि शनिवार शाम बस मालिक भारत सिंह भंडारी और वह बस की छत पर बैठकर शराब पी रहे थे, तभी भरत सिंह के मामा की बस को लेकर उनके बीच झड़प हो गई। कबूला कि झड़प के दौरान हल्का धक्का लगने पर भरत सिंह बस से नीचे गिर गया, उसके सिर से खून निकलते देख घबराकर मौके से भाग गया। बताया कि कुछ देर बाद खाना खाकर वापस उसी बस में आकर बैठ गया।
कोतवाली प्रभारी राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया आरोपी चालक 7 सितंबर को जगत टिहरी गढ़वाल से बस लेकर ऋषिकेश आया था। उक्त बस टीजीएमओ में ऋषिकेश से जोगत रुट पर चलती है।
घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार, उप निरीक्षक कविंद्र राणा, नवीन डंगवाल, कांस्टेबल दिनेश महर, शीशपाल, विकास, प्रेम सिंह, एसओजी से आदित्य सैनी, विशाल शर्मा, नवनीत नेगी मनोज शामिल रहे।