ऋषिकेश 9 सितंबर। तीर्थनगरी ऋषिकेश के सबसे व्यस्ततम हरिद्वार मार्ग पर निर्माणाधीन एक व्यवसायिक कांप्लेक्स को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की टीम ने सील कर दिया है। आरोप है कि उक्त निर्माण नियमों को ताक पर रखकर किया जा रहा था। प्राधिकरण की कार्रवाई से शहर में अवैध निर्माण करने वाले लोगों में हड़कंप की स्थिति रही।
सोमवार को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने ऋषिकेश शहर में अनाधिकृत रूप से निर्माणाधीन कॉमर्शियल कांपलेक्स पर पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई की। प्रशासन के मुताबिक हरिद्वार रोड पर इण्डियन बैंक के सामने इण्डियन ऑयल पेट्रोल पम्प के समीप प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराए बिना पांच मंजिला व्यावसायिक कांप्लेक्स का निर्माण किया जा रहा है, जिसका संज्ञान लेकर पूर्व में तत्काल प्रभाव से निर्माण कार्य रोकने का नोटिस भी जारी किया गया था। बावजूद इसके लगभग 30 फिट गुणा 65 फिट के क्षेत्रफल में व्यवसायिक काम्पलैक्स का निर्माण कार्य जारी रखा जो उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश नगर योजना एव विकास अधिनियम 1973) यथासंशोधन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के विरुद्ध है।
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता शशांक सक्सेना ने बताया कि प्राधिकरण के स्वीकृत मानचित्र को प्रस्तुत नहीं करने पर विपक्षी सुनील ग्रोवर पुत्र किशन सिंह ग्रोवर और शम्भू पासवान को नोटिस भी जारी किया लेकिन नियत तिथि तक स्वीकृत मानचित्र प्रस्तुत नहीं करने पर निर्माण दिन व्यवसायिक कांप्लेक्स सीलिंग की कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के दौरान प्राधिकरण के अवर अभियंता प्रिंस कुमार, अवर अभियंता संजय जगूड़ी, सुपरवाइजर वीरेंद्र खंडूड़ी और पुलिस बल मौजूद रहा।