ऋषिकेश 10 सितंबर। ठेकेदार वेलफेयर सोसाइटी ऋषिकेश के ठेकेदारों ने ठेकेदारी पंजीकरण प्रक्रिया को सरल करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर पीडब्ल्यूडी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन प्रेषित कर शीघ्र समस्याओं के समाधान की मांग की। चेताया कि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
मंगलवार को वेलफेयर सोसाइटी ऋषिकेश के अध्यक्ष वीकेश सैनी के नेतृत्व में पंजीकृत ठेकेदार रेलवे रोड स्थित पीडब्ल्यूडी कार्यालय के बाहर एकत्रित हुए। यहां ठेकेदारों के सामने आ रही विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि विभाग की मनमानी का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। विभाग से सार्वजनिक कार्य के एवज में सालों तक ठेकेदारों को भुगतान नहीं होने से आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। उन्होंने एक स्वर में विभाग द्वारा ठेकेदारों के भुगतान की समय सीमा निश्चित करने की मांग उठाई।
प्रदर्शन कर रहे ठेकेदारों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को संबोधित सात सूत्रीय मांग पत्र पीडब्ल्यूडी के वरिष्ठ लिपिक को सौंपा, जिसमें रॉयल्टी न काटकर ठेकेदारों से रेत, बजरी के बिल की कॉपी मांगने, छोटी-छोटी निविदाओं की निविदा अलग-अलग निकाले जाने, ठेकेदारों के बिल भुगतान का कार्य विभागीय कर्मचारी से करवाने, बिल प्रक्रिया ऑनलाइन करने, विभागीय दर विश्लेषण प्रतिवर्ष मार्केट रेट के अनुसार करने आदि प्रमुख मांगे रही।
प्रदर्शन में अमरीश गर्ग, रमेश रांगड़, गौतम राणा, दीपक सिंह, आरएस रांगड, सत्येंद्र कुमार, रूपेंद्र आदि शामिल रहे।