ऋषिकेश 10 सितंबर। कोतवाली पुलिस ने तीर्थनगरी ऋषिकेश में पहचान छिपाकर रहना और अतिक्रमण करना अब महंगा पड़ेगा। पुलिस ने नगर निगम प्रशासन के साथ कार्रवाई शुरू कर दी है। पहले दिन शहर के विभिन्न स्थानों पर चलाए गए अभियान में सत्यापन नहीं कराने पर 26 लोगों का 81 पुलिस एक्ट में चालान और 5600 रुपए का जुर्माना ठोका।
चार धाम यात्रा के प्रवेशद्वार तीर्थनगरी ऋषिकेश को अपराध मुक्त बनाने के लिए कोतवाली पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। मंगलवार से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने नगर निगम ऋषिकेश के साथ संयुक्त टीम बनाकर ऋषिकेश कोतवाली अंतर्गत घाट रोड एवं रेलवे रोड के आसपास सत्यापन और अतिक्रमण अभियान चलाकर बाहरी व्यक्तियों व झुग्गी झोपडी में निवासरत लोगो के साथ ठेली रेहडी पर कार्य करने वाले लगभग 200 लोगों का सत्यापन किया गया एवं उक्त स्थानो पर किये गये अतिक्रमण को हटाया गया एवं 26 व्यक्तियो के विरूद्ध 81 पुलिस अधि0 की कार्यवाही से 6500 रूपये का जुर्माना वसूला गया। सत्यापन और अतिक्रमण की कार्रवाई से लोगों में हड़कंप की स्थिति रही। टीम में मुख्यरूप से वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार, त्रिवेणी घाट चौकी इंचार्ज प्रकाश पोखरियाल आदि मौजूद रहे।