ऋषिकेश 11 सितंबर। जन सुरक्षा के दृष्टिगत सभी बैंकों और ज्वेलरी शॉप में सीसीटीवी कैमरा लगाने साथ ही सुरक्षा गार्ड रखना होगा। यही नहीं प्रतिष्ठान में रखने से पहले कर्मचारियों का सत्यापन करना जरुरी है। हिदायत दी कि उक्त निर्देशों का अनुपालन नहीं करने पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बुधवार को मुनिकीरेती कोतवाली में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के निर्देश पर आयोजित क्षेत्र के सभी बैंक प्रबंधकों और ज्वेलर्स की सहित बैठक में सुरक्षा के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की गई। पुलिस ने बताया कि वर्तमान और पिछले वर्षों में ज्वेलर्स शोरूम व बैंको में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाए जाने की जरूरत है। थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश साह ने सभी बैंक प्रबंधकों और ज्वेलर्स को बताया कि बैंकों और ज्वेलर्स शॉप में सीसीटीवी कैमरा लगाने के साथ सुरक्षा गार्ड रखना अनिवार्य किया गया है, इसके लिए शासन की ओर से एसओजी जारी की गई है।
यह करने होंगे इंतजाम 👇
1- समस्त बैंक प्रबंधकों /ज्वेलर्स व्यापारियों को पूर्व में जारी SOP के अनुसार अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
2- बैंको/ज्वेलर्स की दुकानों में लगने वाले सीसीटीवी कैमरे का बैकअप कम से कम 90 दिवस रखने हेतु अवगत कराया गया।
3- समस्त बैंक प्रबंधकों/ज्वेलर्स व्यापारियों को अपने बैंक /प्रतिष्ठान में सिक्योरिटी गार्ड रखने की हिदायत, सिक्योरिटी गार्ड का विधिवत सत्यापन
4- ज्वेलर्स की दुकानों में रखे जाने वाले कर्मचारियों का सत्यापन अनिवार्य
5- बैंक/ज्वेलर्स की दुकानों में मुंह ढककर,मास्क पहनकर तथा हेलमेट लगाकर आने वाले व्यक्तियों को रोकने टोकने तथा पहचान जाहिर करने के संबंध में बताना
6- ज्वेलर्स की दुकानों में एक चेकिंग रजिस्टर रखना जरूरी
7- बैंक प्रबंधकों को कैश को मुख्य शाखा को लाने व ले जाने वाले कैश वैन के गार्ड व कर्मियों के सत्यापन की हिदायत
8- बैंक प्रबंधकों को ATM में गार्ड रखने तथा जिन बैंकों व ATM में गार्ड नहीं है। इस बाबत मुख्य शाखा में पत्राचार करने व पुलिस द्वारा भी अपने उच्चाधिकारियों के माध्यम से पत्राचार करें
9- समस्त बैंक प्रबंधक व ज्वेलर्स को अपने थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी तथा बीट कांस्टेबल के मोबाइल नंबर रखने होंगे
10- ज्वेलर्स व बैंकों की सुरक्षा की दृष्टिगत के थाना स्तर पर एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया। जिसमें प्रभारी निरीक्षक, वरिष्ठ उप० निरी०,समस्त चौकी प्रभारी, बैंकों के शाखा प्रबंधक तथा ज्वेलर्स के स्वामियों को जोड़ा गया है।