ऋषिकेश 11 सितंबर। कोतवाली ऋषिकेश अंतर्गत मीरा नगर में सरेराह हुई चैन लूट का पुलिस ने खुलासा किया है। वारदात को अंजाम देने वाले उत्तर प्रदेश के दो लुटेरे गिरफ्तार किए हैं, जो ऋषिकेश में पिछले काफी समय से किराए पर रह रहे थे। पुलिस ने बताया कि हत्थे चढ़े आरोपियों के कब्जे से लूटी गई चेन और घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की बाइक बरामद की है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक सुनील नेगी पुत्र जगमोहन सिंह नेगी निवासी मीरा नगर, आईडीपीएल, ऋषिकेश ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 1 सितंबर 2024 को अपने घर के पास मीरा नगर मुख्य मार्ग पर टहल रहा था इसी बीच पीछे से तेजी से आए बाइक सवार दो युवकों में से एक ने उनके गले से चेन झपटी और फरार हो गए। शोर सुनकर जब तक आसपास के लोग एकत्रित हुए तब तक बाइक सवार बदमाश आंखों से ओझल हो गए। लिखित शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर शुरू की।
चेन लूट के जल्द खुलासे को प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश द्वारा थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया। सुरागकसी में जुटी पुलिस टीम को देर शाम उस वक्त सफलता मिली जब मुखबिर की सूचना पर आईडीपीएल गोल चक्कर के पास से बिना नंबर की बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उनके पास से घटना में लूटी गई चेन, एक तमंचा तथा तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए।
कोतवाली प्रभारी राजेंद्र सिंह खोलिया ने चेन लुटेरों की पहचान मोहित सिह (21) पुत्र धीरेन्द्र उर्फ धीर सिह निवासी गांव बंजरिया, थाना शीशगढ़, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश, हाल किरायेदार गली न0 14 रूषा फार्म, श्यामपुर, ऋषिकेश और कुलदीप सिंह (20) पुत्र स्व. मान सिंह निवासी ग्राम-भेटुवा, थाना पिलानी, जिला हरदोई, उत्तर प्रदेश, हाल किरायेदार पुराने रेलवे स्टेशन के सामने बर्फ फैक्ट्ररी, ऋषिकेश के रूप में कराई है।