ऋषिकेश 11 सितंबर। तीर्थनगरी ऋषिकेश में श्री राधा अष्टमी महोत्सव आस्था और उल्लास के साथ मनाया गया।मधुबन आश्रम में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान हुए। मंगल आरती के साथ राधा गोविंद का महा अभिषेक किया गया। इस दौरान श्रद्धालु श्री राधा कृष्ण भक्ति से सराबोर नजर आए।
मुनिकी रेती स्थित मधुबन आश्रम में बुधवार को श्री राधाअष्टमी का महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया सुबह मंगल आरती से आरंभ होकर दिन में साधु-संतों को भंडारा कराया गया। तत्पश्चात शाम को राधा गोविंद का महाअभिषेक आरती प्रवचन कीर्तन किया गया। महाप्रसाद भंडारे के आयोजन में विभिन्न श्रद्धालुओं ने अपनी सेवाएं दी।
श्री श्री राधा रानी के प्रकट के उत्सव में मधुबन आश्रम अध्यक्ष परमानंद दास ने कहा कि राधा रानी की कृपा के बिना हम श्री कृष्ण को प्राप्त नहीं कर सकते। इसीलिए हम सभी को राधा की भी भक्ति करनी चाहिए, जिससे हम अपने जीवन को सार्थक बना सके।
धार्मिक अनुष्ठान में नवीन अग्रवाल, संजय अग्रवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रतीक कालिया, जितेंद्र बर्थवाल, हिमांशु गुलाटी, सुशील गोयल, संदीप गुप्ता, नितिन गुप्ता, मानव जौहर, हिमांशु गोयल, रास बिहारी दास, ऋषभ दास, मुकुल शर्मा, आश्रम प्रबंधन हर्ष कौशल आदि भक्ति का विशेष सहयोग रहा।