डोईवाला 12 सितंबर। रानीपोखरी स्थित दुजियावाला शहीद स्मारक में चल रहे गणेश महोत्सव के दौरान एकदिवसीय निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। 100 से अधिक लोगों ने आंखों की जांच कराई जिसमें ज्यादातर लोगों की नजदीक की नजर कमजोर मिली। नेत्र रोग विशेषज्ञ ने इसकी वजह मोबाइल फोन का ज्यादा इस्तेमाल, लैपटॉप पर कई घंटे लगातार काम करना और अंधेरे में टीवी देखना बताया।
गुरुवार को नेगी आई केयर ऋषिकेश की ओर से आयोजित निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का शुभारंभ शिविर संयोजक समाजसेवी सूरज सिंह एवं समाजसेवी डॉ. राजे सिंह नेगी ने विघ्नहर्ता गणेश की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया।
नेगी आई केयर सेंटर के संचालक डॉ. राजे नेगी ने अपने सहयोगी मनोज नेगी एवं स्मिता कंडवाल के साथ मिलकर 105 लोगों का नेत्र परीक्षण किया। डॉ. नेगी ने बताया कि एक दर्जन से अधिक लोगों मे मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई, जिनको निःशुल्क ऑपरेशन हेतु चिन्हित किया गया। ज्यादातर मरीजो में नजदीक की नजर कम पाई गई, जिनको नजर का चश्मा लगाने की सलाह दी गयी। शिविर में लोगों को बरसात के मौसम में होने वाली आंखों की बीमारियों के प्रति जागरूक करते हुए खानपान में उचित आहार ताजा फल सब्जियां, दूध इस्तेमाल करने की जरूरी सलाह भी दी गयी। इस मौके पर दीपक सिलस्वाल, सुनील कुमार, उदय, कृष्णा पासवान, रोहित, निखलेश ममगाईं ने सहयोग किया।