नैनीताल की युवती को दिया नया जीवन! निर्मल अस्पताल के चिकित्सकों ने की जटिल सर्जरी

ऋषिकेश 13 सितंबर। Adrenal Gland में खराबी के चलते हाई बीपी और दर्द की शिकायत से जूझ रही नैनीताल की एक युवती का निर्मल आश्रम अस्पताल ऋषिकेश के चिकित्सकों ने जटिल ऑपरेशन कर उसे नया जीवन दिया है। जटिल सर्जरी आधा घंटे में हुई।
निर्मल आश्रम अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. अजय शर्मा बताया कि नैनीताल की रहने वाली 18 वर्षीय संगीता 9 सितम्बर 2024 को, जिसे पता चला कि निर्मल आश्रम हॉस्पिटल में आधुनिक दूरबीन पद्धति से ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध है, तो वह निर्मल आश्रम अस्पताल में डॉ. अश्वनी कंडारी को OPD में दिखाने के लिए आई थी। डॉ. अश्वनी कंडारी ने मरीज की बीमारी को समझते हुए, उन्हें ऑपरेशन करवाने की सलाह दी, क्योंकि मरीज अति वजनी थी और उनका Adrenal Gland बड़ा हुआ था, जो कि किडनी को दबा रहा था। Adrenal Gland शरीर में दोनों किडनियों के ऊपर होता है और इनका वास्तविक रूप से साइज 1से 2 सेंटीमीटर तक होता है। बताया कि Adrenal Gland में खराबी आने से हाई बीपी, मोटापा, दर्द इत्यादि की शिकायत होती है।
डॉ. पी.के. श्रीवास्तव ने ऑपरेशन से पहले फिटनेस, डॉ. रजत चौधरी ने रेडियो डायग्नोसिस तथा डॉ. मोहनीश ने बेहोशी का कार्य किया। दूरबीन द्वारा Adrenal Gland का मास निकाला गया। ऑपरेशन जटिल था क्योंकि यह मास अगल-बगल किडनी और आंत से चिपका हुआ था। लिहाजा इस ऑपरेशन में इन अंगों को कोई दिक्कत न आए, यह ध्यान रखा जाना था। ऑपरेशन तीस मिनट में हुआ और मरीज को दूसरे दिन अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। निर्मल आश्रम अस्पताल के डॉ. अश्वनी कंडारी ने बताया कि एडवांस दूरबीन से ऑपरेशन के ये फायदे हैं कि चीरा न लगाना, मरीज को कम दर्द होना, जल्दी घाव भरना और अस्पताल से जल्दी छुट्टी हो जाती है। परंतु urologist सर्जन और एनेस्थिसियोलॉजिस्ट के लिए यह ज्यादा चैलेंजिंग होता है।
बता दें कि निर्मल आश्रम हॉस्पिटल में laparoscopy यूरोलॉजी, किडनी, मूत्ररोग के क्षेत्र में सेवाएं नियमित की जा रही हैं और दूरबीन द्वारा किडनी ट्यूमर, मसाने के laparoscopy द्वारा सफल इलाज किया जा रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद