ऋषिकेश 15 सितंबर। तीर्थनगरी ऋषिकेश से एक दुखद घटना सामने आई है। यहां चीला बैराज मार्ग किनारे गंगा में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई जबकि उसका हम उम्र साथी गहरे पानी में लापता हो गया है। सर्च ऑपरेशन में जुटी एसडीआरएफ ने एक किशोर का शव बरामद कर स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया है। जबकि पानी में लापता किशोर की तलाश जारी है।
जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह सूचना मिली कि लक्ष्मणझूला थाना अंतर्गत चीला बैराज मार्ग पर कुनाऊ गांव के पास 2 लड़के की गंगा में बह गए हैं। बताया कि दोनों लड़के 20 बीघा, बापू ग्राम, ऋषिकेश के हैं। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ के जवान तत्काल मौके पर पहुंचे और आपदा उपकरण के साथ गंगा में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। काफी खोजबीन के बाद एसडीआरएफ डीप डायवर मातवर सिंह ने नदी की गहराई में जाकर एक किशोर का शव बरामद किया, जिसकी शिनाख्त ईशान बिजल्वाण (15) पुत्र सुनील दत्त बिजल्वाण निवासी गली नंबर दो, बीस बीघा के रूप में कराई।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि
गंगा में लापता 15 वर्षीय दीपेश रावत निवासी 20 बीघा बापू ग्राम की तलाश में एसडीआरएफ के डीप डायवर संभावित स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। परिजन मौके पर मौजूद हैं।